डलहौजी के सलूणी में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद खाली
डलहौजी के सलूणी में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद खाली
डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के सलूणी में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद खाली है ,और इसी को लेकर समाज सेवी अंजू धीमान ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर अनशन शुरू कर दिया है , और कहा है की जब तक सरकार दोनो पद नही भरती है तब तक अनशन जारी रहेगा हालांकि इस अनशन के लिए लोग अपना समर्थन दे रहे है , महिलाओ की माने तो काफी बड़ा क्षेत्र है और यहां तहसीलदार और नायब तहसीलदार का पद पिछले डेढ़ महीने से खाली होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , यही कारण है की अब महिलाओ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ,और अनशन शुरू किया है ।
वहीं दूसरी ओर समाज सेवी अंजू धीमान ने कहा की हमने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद भरने के लिए अनशन शुरू किया है और दोनो पार्टियों से पूछते है की जनता की चिंता कौन करेगा जब तक पद नही भरेंगे अनशन जारी रहेगा । अंजू धीमान की बाइट ।
वही दूसरी ओर अन्य महिला का कहना है की हम लोगो ने अनशन शुरू किया है जब तक पद नही भरे जाएंगे अनशन बदस्तूर जारी रहेगा । महिला की बाइट ।
वहीं दुसरी ओर दिघाईं पंचायत के प्रधान केसो राम का कहना है की सरकार सोई है और पद नही भरे जा रहे है विधायक भी गायब है और उन्हें जनता से कोई लेना देना नही है हम महिलाओं के साथ खड़े है ।