Ration Card Rules Changed : राशनकार्ड धारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त का चावल, अब मिलेगी ये चीजें

Ration Card Rules Changed : राशनकार्ड धारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त का चावल, अब मिलेगी ये चीजें

Oct 14, 2024 - 20:45
 0  402
Ration Card Rules Changed : राशनकार्ड धारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त का चावल, अब मिलेगी ये चीजें
Follow:

Ration Card Rules Changed: देश के नागरिकों के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चलाती है। इन सरकारी योजनाओ का लाफ देश के हर तबके को मिलता है।

जिनमें से अधिकतर गरीब तबके से आयने वाले लोग शामिल हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भारत सरकार इन गरीबलोगों को बेहद कम दर पर राशन मुहैया कराती है। वहीं सरकार की कम कीमत वाली राशन योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है। इससे लोग पात्र हो जाते हैं। भारत सरकार ने अब राशन कार्ड धारकों के लिए नियमों में बदलाव किया है। जिसके चलते अब राशन कार्ड धारकों को यह चीज नहीं मिलेगी।

बता दें कि, पहले सरकार तरफ से राशन कार्ड धारकों को हर महीने मुफ्त चावल दिया जाता था। लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड योजना में चावल देना बंद कर दिया है। अब राशन वितरण केंद्रों पर राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड पर मुफ्त चावल नहीं दिया जाएगा। सरकार ने यह सुविधा बंद कर दी है। दरअसल, देश के 90 करोड़ लोग राशन कार्ड पर कम कीमत वाले राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इन सभी को अब चावल मिलना बंद हो जाएगा।

सरकार ने यह फैसला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के जरिए नागरिकों के भोजन में पोषण स्तर को बढ़ाने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए लिया है। वहीं अब जब सरकार ने चावल देना बंद कर दिया है। सरकार इसकी जगह पर अब गेहूं, दाल, चना, चीनी, नमक, सरसों का तेल, आटा, सोयाबीन और मसाले उपलब्ध कराएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवाना जरूरी है। खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय की ओर से इस बारे में पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी।

लेकिन इसके बावजूद अभी तक कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं। जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। वहीं विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ई केवाईसी के लिए 31 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी। लेकिन अब ई-केवाईसी की तारीख 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।

यानी अगर कोई राशन कार्ड धारक 31 दिसंबर 2024 तक भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करता है। तो उसे अगले महीने राशन नहीं मिलेगा। दरअसल, राशन कार्ड धारकों के नाम भी राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। साथ ही बिना ई-केवाईसी वाले राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।