मंदिर,स्कूल,अस्पताल के पास से शराब का ठेका हटाने को गांव की महिला/पुरुष हुआ लामबन्द

Oct 10, 2024 - 20:12
 0  14
मंदिर,स्कूल,अस्पताल के पास से शराब का ठेका हटाने को गांव की महिला/पुरुष हुआ लामबन्द
Follow:

मंदिर,स्कूल,अस्पताल के पास से शराब का ठेका हटाने को गांव की महिला/पुरुष हुआ लामबन्द

कायमगंज/फर्रुखाबाद। कायमगंज क्षेत्र के गांव कोट पहाड़ी मऊ रसीदाबाद की आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने तहसील प्रांगण में नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौपा। पत्र में कहा गया है कि हमारे गांव में देसी शराब का ठेका है। वह भी गांव की आबादी में। ठेके के सामने शौचालय है और मंदिर है वही ठेके के सामने अस्पताल भी है और ठेके से कुछ दूरी पर स्कूल भी है। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं शौच के लिए जाती है।

दवा आदि लेने अस्पताल भी जाती हैं। और लड़के लड़कियां स्कूल जाते हैं। जिससे बहुत बुरा असर पड़ता है। शराबी शराब पीकर गाली गलौज व झगड़ा करते हैं। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि शराब का ठेका हटवा कर गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर बनवाया जाए।

शिकायत करने वालों में शिव कुमार,बिशनलाल,प्रांशु,बृजेश, दिनेश, सतीश चंद्र, राजवीर, फूलमिया,विपिन कुमार, पूजा मिथिलेश, कला देवी, कुसमा देवी, लक्ष्मण सिंह, दिनेश कुमार, गुड्डी देवी, रामलली,सत्यवती, लक्ष्मी देवी, संगीता, अंजू देवी, शीला देवी, सीमा देवी,अनार सिंह आदि लोग शामिल हैं।