ऑर्केस्ट्रा में काम करता था युवक, नाम था डिंपल, दोस्तों ने किया कुछ ऐसा

ऑर्केस्ट्रा में काम करता था युवक, नाम था डिंपल, दोस्तों ने किया कुछ ऐसा

Oct 7, 2024 - 08:18
 0  544
ऑर्केस्ट्रा में काम करता था युवक, नाम था डिंपल, दोस्तों ने किया कुछ ऐसा
Follow:

बिहार की बेगूसराय पुलिस ने चर्चित आर्केस्ट्रा में डांस करने वाले डांसर हत्याकांड का खुलासा कर लिया है।

इस मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। केस में बेहद चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है। इस मामले में जहां दोस्ती के कत्ल की कहानी है वहीं अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग का ट्रैप भी है. बेगूसराय पुलिस ने एक-एक परत खोल कर रख दी है कि आखिर डांसर की हत्या क्यों की गई, किसने की और इस साजिश में कितने लोग शामिल थे. बलिया की डीएसपी नेहा कुमारी ने सारी साजिशों और इस मर्डर केस के बारे में विस्तार से बताया है।

इस संबंध में डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया है कि विगत 2 अक्टूबर बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना बहियार में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। अज्ञात शव मिलने के बाद उसके जांच पड़ताल की गई तो उसकी पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के राजेश पासवान उर्फ डिंपल के रूप में हुई थी. उन्होंने बताया कि राजेश पासवान उर्फ डिंपल आर्केस्ट्रा में लड़की के वेश में डांसर का काम करता था डांसर राजेश पासवान उर्फ डिंपल की डांस करने के दौरान ही उसकी दोस्ती प्रिंस कुमार नामक युवक के साथ हुई। दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई थी।

दोस्ती होने के बाद राजेश पासवान उर्फ डिंपल ने प्रिंस कुमार का एक अश्लील वीडियो बना लिया था. इस अश्लील वीडियो के जरिये डिंपल अक्सर प्रिंस को ब्लैकमेलिंग करने लगा। डीएसपी ने आगे बताया कि ब्लैकमेलिंग के दौरान दोनों में कई बार बहस भी हुई थी। लगातार राजेश पासवान उर्फ डिंपल के ने प्रिंस पासवान से ब्लैकमेलिंग के एवज में पैसों की डिमांड की थी. इससे तंग होकर प्रिंस कुमार ने उसकी हत्या करने की साजिश अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची।

डीएसपी ने बताया कि प्रिंस कुमार ही राजेश पासवान उर्फ डिंपल के घर सिंघौल गया। प्रिंस ने वहां से डिंपल को आर्केस्ट्रा का सट्टा के नाम पर से बहला फुसलाकर बहियार में ले गया और वहां प्रिंस ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर डिंपल को गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद चारों मिलकर उसकी शव बहियार में फेंक दिया। डीएसपी ने बताया कि इस हत्या में प्रिंस उसका तीन दोस्त अपना हत्या का जुर्म कबूल किया है।

फिलहाल पुलिस चारों अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि 2 अक्टूबर को बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना बहियार में राजेश पासवान उर्फ डिंपल को निर्मम तरीके से गला रेट कर हत्या कर दिया था. इस हत्या के बाद पुलिस के लिए एक इस हत्या का खुलासा करने के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी। आखिरकार इस हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया इस मामले में चार अपराधी को जेल भेज दिया गया है।