पालिका परिषद में प्रेसवार्ता के दौरान मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारा से टैक्स लेने की बात का किया खंडन

Oct 6, 2024 - 13:42
 0  12
पालिका परिषद में प्रेसवार्ता के दौरान मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारा से टैक्स लेने की बात का किया खंडन
Follow:

पालिका परिषद में प्रेसवार्ता के दौरान मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारा से टैक्स लेने की बात का किया खंडन।

 शिकोहाबाद। नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि किसी भी धार्मिक स्थल से कोई भी गृह कर या जलकर नहीं लिया जाता है तथा ऐसे स्थान पर टैक्स जीरो रखा जाता है। धार्मिक स्थलों से जुड़ी व्यावसायिक दुकानों से ही टैक्स वसूलने का काम होता है। 

राजीव गुप्ता चैयरमैन प्रतिनिधि तथा अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शहर के अंदर कोई भी मंदिर या मस्जिद या अन्य धार्मिक स्थान से टैक्स नहीं लिया जा रहा है।

यदि कोई भी व्यक्ति टैक्स लेने की बात कहता है तो वह गलत है। जबकि मन्दिर या मस्जिद अथवा गुरुद्वारा से जुड़ी दुकानों से ही टैक्स लेने का प्रावधान है, जो कि कमर्शियल में आती है। इसके बावजूद यदि ऐसा कोई लेटर पहुंचता है तो मन्दिर मस्जिद से जुड़े व्यक्ति हमारे पास आकर इस बारे में जानकारी दे सकते हैं।

 प्रेसवार्ता के दौरान जब उनसे दो दिन से एक लेटर वायरल होने की बात पूछी गई तो उनका कहना था कि उस मामले में मन्दिर से जुड़ी दुकानों से टैक्स लिया जा रहा होगा, ना के मंदिर से। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता, सभासद पंचम यादव, शिवम उर्फ अप्पू यादव, मोहित वंसल गगन कठेरिया मौजूद रहे।