Noida News : थानेदारों को हड़काने वाली फर्जी IPS महिला अधिकारी नोयडा में गिरफ्तार

Noida News : थानेदारों को हड़काने वाली फर्जी IPS महिला अधिकारी नोयडा में गिरफ्तार

Oct 4, 2024 - 08:52
 0  269
Noida News : थानेदारों को हड़काने वाली फर्जी IPS महिला अधिकारी नोयडा में गिरफ्तार
Follow:

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जोया खान नामक महिला को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आईएएस, आईपीएस और आएफएस अधिकारी बताकर पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने का काम कर रही थी।

आरोपी महिला स्पूफिंग कॉल के जरिये पुलिस अधिकारियों और आम लोगों को धमकाती थी. जोया खान ने बीते दिनों नोएडा के थाना सेक्टर 142 के एसएचओ को भी कॉल करके धमकाया था. अपने फेवर में काम करने के लिए कहा था। खुद को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताकर मामले में पैरवी करने के लिए एसएचओ पर दबाव डाला था. अभिषेक जैन नामक व्यक्ति को एंटी करप्शन ब्यूरो के नंबर से कॉल कर धमकी दी. कहा कि अगर उसने मुकदमे में पैरवी की तो उसे झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जोया को रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसने स्पूफिंग कॉल के लिए दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया था. स्पूफिंग तकनीक के जरिये कॉलर, कॉलर आईडी बदल देता है. ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है. जोया ने कई बार पुलिस अधिकारियों को भी भ्रम में डाला। इतना ही नहीं, मैजिक कॉल एप के जरिये पुरुषों की आवाज में भी बात करती थी। जोया खान नोएडा, गुरुग्राम और मेरठ में फर्जी आईएएस/आईपीएस बनकर पुलिस एस्कॉर्ट की मांग कर चुकी है।

तीनों जगह उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक जोया ने यूपीएससी की परीक्षा भी दी थी. सफलता नहीं मिलने पर फर्जी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने लगी. समाज में अपना रुतबा बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए. इस मामले में उसने फर्जी कॉल्स का सहारा लेकर खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों पर दबाव बनाया।

कॉल स्पूफिंग एक खतरनाक तकनीक है, जिसमें किसी अन्य व्यक्ति के नंबर का गलत इस्तेमाल बिना उसकी जानकारी के किया जाता है. इस तकनीक का इस्तेमाल कर जोया खान ने पुलिस और आम नागरिकों को भ्रमित कर अपना फर्जीवाड़ा चलाया। पुलिस जांच के दौरान एक आईएएस अफसर का नाम भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल जोया खान पुलिस की हिरासत में है, और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि और भी जानकारियां जुटाई जा सकें।