सोसाइटी,ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में शारदीय नवरात्र का आयोजन

Oct 3, 2024 - 20:27
 0  42
सोसाइटी,ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में शारदीय नवरात्र का आयोजन
Follow:

"जय माता दी" शिवालिक होम्स सांस्कृतिक समारोह समिति (रजि.), सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग एक्सटेंशन 2, ग्रेटर नोएडा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिवालिक होम्स सोसाइटी,ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में शारदीय नवरात्र का आयोजन कर रहा है।

 जिसमें जगत जननी मां दुर्गा की दस दिनों तक पूरे विधि विधान , हर्षउल्लास एवं धूमधाम से पूजा अर्चना की जायेगी।इन दस दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उसी कड़ी में आज कलश स्थापना के साथ जगत जननी मां दुर्गा की दस दिनों की पूजा विधि विधान के साथ शुरू हुआ जिसमें कलश स्थापना से पहले शिवालिक मंदिर प्रांगण से दुर्गा पूजा पंडाल तक कलश यात्रा हुई जिसमें शिवालिक परिवार की महिलाएं अपने परिवार के साथ पूरे उत्साह ,उमंग एवम् धार्मिक भावना के साथ शामिल हुई।

आज से अगले 10 दिनों तक पूजा पंडाल में देवी भागवत कथा , सुंदरकाण्ड , माता की चौकी, बच्चों के टॅलेंट शो, डांडिया नाइट एवम् गरबा जैसे विभिन्न धार्मिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।धन्यवाद शिवालिक होम्स सांस्कृतिक समारोह समिति (रजि.)। "जय माता दी"।