राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व शास्त्री की जयन्ती पर दिलाई स्वच्छता की शपथ
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व शास्त्री की जयन्ती पर दिलाई स्वच्छता की शपथ
कायमगंज/फर्रुखाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांघी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती पर बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कंपिल रोड़ स्थित शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रघानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर प्रबन्धक लक्ष्मी नरायाण अग्रवाल, मोनिका यादव, प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव व सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
छात्राओं ने विभिन्ना कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने बताया कि महात्मा गांधी सत्य की राह पर चलने वाले एक महानायक थे। जिन्होने अंहिसा के बल पर हमें बहुत कुछ सिखाया है। वहीं लाल बहादुर शास्त्री त्याग की मूर्ति थे। उन्होने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। इस दौरान प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व मोनिका अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई।
इश दौरान सन्तोष शर्मा, ममता सिंह, लक्ष्मी गंगवार, शिल्की मिश्रा, कमला गंगवार, विकास श्रीवास्तव, रश्मि गंगवार, राकेश यादव, विजय कुमार, अमित कुमार, विशाल गंगवार, संदीप यादव, लालाराम, मनोज कुमार, प्रियांशी सिंह, साधना तिवारी, रीना बाथम, नेहा, साधना शर्मा व सिमरन आदि मौजूद रहे।