यूपी में स्कूलों की टाइमिंग बदली, सभी जिलों में लागू

यूपी में स्कूलों की टाइमिंग बदली, सभी जिलों में लागू

Oct 1, 2024 - 10:25
 0  16
यूपी में स्कूलों की टाइमिंग बदली, सभी जिलों में लागू
Follow:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने यूपी के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया हैं। साथ ही इस नई टाइमिंग को आज से सभी जिलों में लागू किया गया हैं। खबर के अनुसार आज यानि की मंगलवार से प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों और सरकारी माध्यमिक स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया हैं।

इसको लेकर राज्य सरकार के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। यूपी में स्कूलों की टाइमिंग बदली, सभी जिलों में लागू। 1 .उत्तर प्रदेश में आज यानि की मंगलवार से सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। 2 .उत्तर प्रदेश में आज यानि की मंगलवार से सभी राजकीय माध्यमिक स्कूल व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल सुबह 930 बजे से दोपहर 330 बजे तक खुलेंगे।

 3 .उत्तर प्रदेश में स्कूलों के खुलने की ये नई टाइमिंग एक अक्टूबर से 31 मार्च तक लागू रहेगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 4 .डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए विद्यार्थियों को फुल आस्तीन की यूनिफार्म पहनकर स्कूल आने के निर्देश दिए गए हैं।