स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत जल सरंक्षण भाषण व गंगा क्विज प्रतियोगिता

Sep 28, 2024 - 16:24
 0  7
स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत जल सरंक्षण भाषण व गंगा क्विज प्रतियोगिता
Follow:

एटा । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला गंगा समिति एटा के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत जल सरंक्षण भाषण व गंगा क्विज प्रतियोगिता आर्ष गुरुकुल में की गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद एटा की अध्यक्षा सुधा गुप्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सुरेश चन्द्र शास्त्री ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुधा गुप्ता ने किया, गुरुकुलों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाषण व गंगा क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जल सरंक्षण भाषण प्रतियोगिता में प्रांशु आर्य प्रथम, रुचित आर्य द्वितीय व गंगा क्विज में प्रांशु आर्य प्रथम व आदित्य आर्य ने द्वितीय स्थान पाया। कार्यक्रम की अध्यक्षा सुधा गुप्ता ने कहा कि गंगा नदी के साथ सहायक नदियों की स्वच्छता की ज़िम्मेदारी हम सभी की है।

स्वच्छता स्वभाव में होना चाहिए और अनावश्यक प्रदूषण उत्पन्न करने से बचना चाहिए। गंगा नदी ही नहीं हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। नमामि गंगे से जिला परियोजना अधिकारी आर्यन गौड़ ने कहा, जल शक्ति मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला गंगा समिति के अंतर्गत स्वच्छता व गंगा सरंक्षण जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम समय समय पर जनपद में होते रहेंगे, स्वच्छता कार्य के रूप के नहीं बल्कि आदत के रूप में अपनानी चाहिए, स्वच्छता के जनक महात्मा गांधी ने कहा कि स्वच्छता भक्ति से बढ़कर है।

 कार्यक्रम में वन विभाग से वन दरोगा अमरीश, आर्ष गुरुकुल के प्राचार्य व कुल सचिव वागीश आचार्य, अरुषि शर्मा, डॉ० राजीव पाराशर, कीर्तिवसु, ग्रीन कल्चर एनजीओ से दर्पण भारद्वाज, कृष्णा उपाध्याय, विजय मिश्रा, अभिषेक शर्मा, गौरव मुदगल, अक्षय ठाकुर उपस्थित है।