UP Weather: यूपी के 40 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

UP Weather: यूपी के 40 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Sep 26, 2024 - 20:06
 0  834
UP Weather: यूपी के 40 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
Follow:

UP Weather : यूपी में आने वाले 24 घंटों के दैरान यूपी के 40 जिलों में बारिश और आंधी का तांडव देखने को मिलेगा।

 ये बिहार से होते हुए मौजूदा वक्त में यूपी के ऊपर है। ऐसे में मौसम विभाग कि ओर से ये अलर्ट जारी किया गया है कि यूपी के कई जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। इस दौरान बिजली और आंधी गिरने के भी आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मीरजापुर, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, अमेठी, सुल्तानपुर और आसपास के इलाके शामिल हैं।

साथ ही लखनऊ, कानपुर नगर और उन्नाव समेत 40 जिलों में तेज आंधी के साथ पीली बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में आंधी-तूफान का भी खतरा है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बाद में चक्रवाती स्थिति में बदल गया। यह चक्रवाती स्थिति वायुमंडल में समुद्र तल से 5.8 किमी तक की ऊंचाई पर फैली हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून कम हो रहा है, लेकिन यूपी में यह मध्यम है।

 उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई 17 सितंबर के आसपास होने की उम्मीद थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने सिस्टम के कारण अभी बारिश जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश में अभी दो दिन तक तेज हवा या तूफान के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के पश्चिमी जिलों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश कम होगी।