सीएम योगी ने लिए 5 बड़े फैसले, प्रदेश के सभी जिलों में लागू?

Sep 24, 2024 - 13:11
 0  11
सीएम योगी ने लिए 5 बड़े फैसले, प्रदेश के सभी जिलों में लागू?
Follow:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

 इस दौरान उन्होंने कई तरह के दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी ने लिए 5 बड़े फैसले, सभी जिलों में किए लागू?

1 .सीएम योगी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पांच लाख तक फ्री इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 2 .सीएम ने गाजियाबाद में एम्स और बलरामपुर जिले में केजीएमयू के बन रहे सेटेलाइट कैंपस की स्थापना का कार्य तेजी से पूरा करने को कहा है। 3 .सीएम योगी ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में प्राचार्यों, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं।

4 .सीएम योगी ने सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा उपकरणों लिफ्ट के रखरखाव के लिए कॉरपस फंड बनाने के निर्देश दिए हैं। 5 .सीएम ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत अच्छा कार्य करने वाले निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन की समय अवधि कम से कम तीन से पांच वर्ष करने के निर्देश दिए हैं।