धूमधाम से किया गया गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन

Sep 17, 2024 - 19:23
 0  8
धूमधाम से किया गया गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन
Follow:

धूमधाम से किया गया गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन

फर्रुखाबाद/राजेपुर । गाजे बाजे के साथ भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित की गई। इस दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ ढोल-नगाड़ों और अबीर गुलाल बरसाते मूर्ति का विसर्जन करने पहुंचे। राजेपुर में बीते 7 सितंबर को गणेश प्रतिमा की स्थापना की गयी थी।

 9 दिन बाद गणेश विसर्जन यात्रा हवन पूजा करने के बाद शुरू हुआ| राजेपुर कस्बा से होते हुए अंबरपुर जमापुर होते हुए पांचाल घाट यात्रा पहुंची| पंचाल घाट गणेश विसर्जन किया गया| वहीं चित्रकुट को डीप पर बाढ़ के पानी में गुजरकर गणेश विसर्जन यात्रा निकली इस मौके पर राजेपुर थाना के दरोगा सत्य प्रकाश द्वारा 51 किलो की माला गणेश जी को थाने के सामने पहनकर पूजन किया गया।

वहीं जगह-जगह पर फल मिष्ठान भंडार का भी वितरण हुआ| थानाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी द्वारा जगह-जगह पर फोर्स भी तैनात किया गया| वहीं ज्ञानेंद्र प्रताप कुशवाहा, शिवा दुबे, ज्ञानू, आरजू, विवेक सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बबीत, लल्ला यादव, बलशेर यादव, आरजू, मोनू कुशवाहा, रवि कुशवाहा आदि रहे।