बहुजन बोधि संघर्ष समाज समिति द्वारा एस डी एम सहावर को दिया ज्ञापन।
बहुजन बोधि संघर्ष समाज समिति द्वारा एस डी एम सहावर को दिया ज्ञापन।
कासगंज जनपद के कस्बा अमांपुर के ग्राम नगला टंकी में जलभराव की समस्या है साथ ही गंदगी का अम्बार रहता है जिसे लेकर जिलाध्यक्ष राजकपूर बौद्ध ने सुबह 11:00 बजे अमांपुर के ग्राम नगला टंकी में जलभराव की निकासी एवं गंदगी की समस्या के निदान हेतु जिलाध्यक्ष-आर.के.बौद्ध द्वारा तहसील सहावर SDM को ज्ञापन दिया गया साथ ही गंदगी से निजात दिलाने का भरोसा दिया गया ज्ञापन में हमारे युवा साथी डॉ.सुरजीत कुमार, देश राज सिंह,विनीत कुमार अंबेडकर,, मोनू जाटव, हिमांशु जाटव,एडवोकेट पॉप सिंह,अनमोल कुमार, तथा ग्रामवासी मलिखान सिंह,सैलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, भगवान सिंह, अलीहसन, रामौतार सिंह,रनवीर सिंह,भूदेव सिंह, शिवनारायण, राजेश मिस्त्री, राजवीर सिंह, प्रकाश सिंह, सत्यपाल सिंह, ओमकार सिंह, बाबूराम, पप्पू सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।