Farrukhabad News : नवोदय विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन व शिक्षक सम्मान समारोह
नवोदय विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन व शिक्षक सम्मान समारोह
फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आज रविवार को पुरातन छात्र समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश, देश व परदेश में फर्रुखाबाद जिले का परचम लहरा रहे पुरातन छात्र छात्राओं ने अपने साथियों से मुलाकात की।
इस कार्यक्रम में में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद से पढ़ निकलने वाले 1994 के प्रथम बैच से लेकर हाल ही में बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले हर एक बैच से प्रतिभाग रहा। 300 से अधिक प्रतिभागियों की व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम के आकार एवं वृहदता के दृष्टिगत सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु चाक चौबंद व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन द्वारा समुचित पुलिस बंदोबस्त, दमकल गाड़ी एवं एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई।
सालों बात अपने साथियों से मिल छात्र- छात्राएं ढोल पर थिरक उठे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम में आईएएस महेंद्र सिंह व एसडीएम नितेश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में दो पूर्व प्राचार्यों के साथ-साथ कई अन्य शिक्षक- शिक्षिकायें भी जुटी। जिनकी तपस्या पर सभी छात्र- छात्राओं ने कृत्यज्ञता व्यक्त की एवं स्मृति चिह्न प्रदान किये। इस अवसर को वर्तमान छात्र- छात्राओं के लिए विशेष बनाते हुए छह छात्र वृत्तियों की घोषण भी की गई।
बारहवीं के विज्ञान एवं कला वर्ग के टापर तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के लिए 1998 बैच के अवधेश सिंह ने 21- 21 हजार की तीन छात्र वृत्ति देने की घोषणा की। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वारीश प्रताप ने 21 हजार रुपये की वजीफा राशि अपने समय के प्राचार्य के नाम पर केएस उपाध्याय स्कालर्शिप फॉर ऑल राउन्ड अचीव्मेंट की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 2010 बैच के अर्चित रस्तोगी के साथ 11 हजार रुपये की एके कश्यप स्कालर्शिप फॉर एक्सलेन्स इन सोशल साइंसेस की घोषणा की।
इसके साथ ही 2009 बैच के आशीष सिंह ने अपने हिन्दी शिक्षक रवि भूषण पाण्डेय के नाम पर 11 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। इन पुरुस्कारों की घोषणा के बाद वर्तमान छात्र- छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई । कार्यक्रम में प्रतिभागी तथा उन्नाव में बतौर मुख्य न्यायाधीश तैनात 2012 बैच की आरती मौर्य ने कहा कि नवोदय का उनके जीवन में एक अतुल्यनीय योगदान है नवोदय के बिना यह यात्रा इतनी सुगम न होती। वहीं 1998 बैच के अजीत सिंह तो बतौर एसडीएम दिबियापुर औरैया में तैनात हैं ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए नौनिहालों को पूरे तन- मन से जुटे रहने को प्रोत्साहित किया। ओएनजीसी मुख्यालय में बतौर वरिष्ठ प्रबंधक सेवारत ऋषि कटियार बच्चों को इंजीनियरिंग में आगे बढ़ने का रास्ता सुझाया।
प्राचार्य राकेश बाबू ने कहा कि वारीश के संयोजन में आयोजित यह कार्यक्रम बेहद सफलतम आयोजनों में से एक है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रजत राज, शैलेन्द्र सिंह, रोहित द्विवेदी, बलराम यादव, पवन यादव व अन्य ने बढ़- चढ़ कर सहयोग किया। वर्तमान प्राचार्य ने कहा की कैंब्रिज शोधार्थी वारीश एवं अन्य तमाम आए पुरातन छात्र- छात्राएं हमारा गर्व हैं एवं विद्यालय में पड रहे बच्चों के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने यह भी कहा ही आपने वाले समय में हमारे नवोदय से पडे हुए छात्र- छात्राएं फर्रुखाबाद जनपद की वैश्विक पटल पर अमिट छाप छोड़ते रहें।