Ambedkar Nagar News : पुलिस के भी ऐसे कर्म, रिश्वत के बंटबारे को हुई पंचायत?
Ambedkar Nagar News : पुलिस के भी ऐसे कर्म, रिश्वत के बंटबारे को हुई पंचायत?
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। तभी तो लोग कहते हैं पुलिस के डंडे से दाम पैदा होते हैं।
यहां अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर पुलिस चौकी में कथित अवैध वसूली में मिले पैसे के बंटवारे को लेकर पुलिस वालों में ही विवाद हो गया। पैसों के बंटवारे को लेकर चौकी के अंदर ही कथित पंचायत भी हुई. पुलिस चौकी प्रभारी और पुलिसर्मियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है।
यह मामला एसपी डॉ कौस्तुभ के भी संज्ञान में आया. एसपी ने सीओ सिटी को जांच करने का निर्देश दिया है. वायरल वीडियो अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है. वीडियो में चौकी के अंदर वसूली में मिले पैसे के बंटवारे को लेकर अधिकारी और पुलिसकर्मी हिसाब किताब करते दिख रहे हैं।
पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी मोबाइल को स्पीकर पर रखकर एक पुलिसकर्मी से बात करते दिखते हैं। वायरल वीडियो में कुछ पुलिस वाले भी दिखते हैं. चौकी इंचार्ज फोन पर पुलिस वाले से पूछते हैं कि राइस मिल वाले ने धीरज को कितना पैसा दिया था. फोन पर बात करने वाले ने कहा दो हजार, तो चौकी प्रभारी ने कहा कि ये तो बता रहे हैं कि साढ़े चार सौ… पांच सौ… दिया था, ऐसा है न, ये पैसा लेकर अपना करते हैं।
फिर चौकी प्रभारी ने कहा कि इस महीने भी दिया था क्या, फिर कैसे कहते हो कि सातवें महीने में दिया था.बेवकूफ समझते हो, यदि कोई आदमी कुछ कह नहीं रहा है तो वह बेवकूफ है क्या, वायरल वीडियो में एक राइस मिल का जिक्र किया गया है।