आतंक मचाने वाला पांचवा आदमखोर भेड़िया पिंजरे में हुआ कैद

Sep 10, 2024 - 11:33
Sep 10, 2024 - 11:35
 0  14
आतंक मचाने वाला पांचवा आदमखोर भेड़िया पिंजरे में हुआ कैद
Follow:

बहराइच। चारों तरफ आतंक मचाते हुए लोगों को अपना निवाला बनाने वाले पांचवें आदमखोर भेड़िए को पकड़ लिया गया है। 18 शूटर्स भेड़िए की तलाश में लगे हुए थे। लेकिन गोली का निशाना बनने से पहले ही वह पिंजरे के भीतर कैद हो गया है। भेड़िए के हमले से अभी तक 10 लोगों की जान जा चुकी है।

मंगलवार को बहराइच के महसी इलाके में वन विभाग के अथक प्रयासों के बाद आदमखोर बने पांचवें भेड़िए को पकड़ लिया गया है। पिंजरे में कैद किए गए भेड़िए के हमले से अभी तक 10 लोगों की जान जा चुकी है।इलाके में पिछले 53 दिनों से अपना आतंक मचाते हुए लगातार लोगों को निवाला बनाने वाला भेड़िया वन विभाग की टीम को चकमा देते हुए अपनी जान बचाने में कामयाब हो रहा था।

नरभक्षी भेड़िया को तलाशने के लिए तकरीबन 165 कर्मचारी लगाए गए थे, जबकि डेढ़ दर्जन शूटर्स भी आदमखोर भेडिया की निरंतर तलाश कर रहे थे।मंगलवार को नरभक्षी भेड़िया के पकड़े जाने के बाद प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया है कि वन विभाग को आदमखोर भेडिया को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

उन्होंने कहा है कि भेड़ियों की तलाश में हमारा सर्च अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। अगर ड्रोन कैमरे में छंटा भेड़िया दिखाई पड़ता है तो निश्चित रूप से उसे भी कैद करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।