जनधन खातों की संख्या देश मे पहुंची 50 लाख के पार, खातों में सरकार ने बताया इतने करोड़
नई दिल्ली । बैंकों की ओर से साझा किए गए नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, 09 अगस्त 2023 तक जन धन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ को पार कर गई है।
केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी साझा की गई। केंद्र सरकार ने बताया है कि इन खातों में से 56% खाते महिलाओं के हैं और 67% खाते ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। केंद्र सरकार के अनुसार इन खातों में जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और इन खातों में करीब 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त में जारी किए गए हैं।
केंद्र सरकार ने बताया है कि पीएमजेडीवाई (प्रधानमंत्री जन धन योजना) खातों में औसत शेष राशि 4,076 रुपये है और 5.5 करोड़ से अधिक पीएमजेडीवाई खातों को डीबीटी लाभ प्राप्त हो रहा है।