फर्रूखाबाद में चौकी इंचार्जों के तबादले व उप निरीक्षकों की तैनाती

Sep 4, 2024 - 19:42
 0  193
फर्रूखाबाद में  चौकी इंचार्जों के तबादले व उप निरीक्षकों की तैनाती
Follow:

फर्रूखाबाद में चौकी इंचार्जों के तबादले व उप निरीक्षकों की तैनाती

 फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त करने के लिए चौकी इंचार्जों में फेर बदलकर तैनाती की है। कोतवाली फर्रुखाबाद के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार की कुआं खेड़ा चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। थाना जहानगंज के उप निरीक्षक स्वदेश कुमार को बीबीगंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया।

कर्नलगंज चौकी प्रभारी नर सिंह की रायपुर चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्ति की गई। पुलिस लाइन की महिला उप निरीक्षक श्रीमती मोनू शाक्या को घुमना चौकी इंचार्ज बनाया गया। बीबीगंज चौकी में इंचार्ज नागेंद्र सिंह को कोतवाली कायमगंज कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया। कायमगंज कस्बा चौकी प्रभारी विद्यासागर तिवारी को कादरी गेट चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया।

कादरी गेट चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक श्रीमती सुधा पाल की तैनाती कोतवाली कायमगंज में प्रभारी रिपोर्टिंग महिला चौकी में की गई। थाना राजेपुर के उप निरीक्षक जगदीश वर्मा को करनलगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। घुमना चौकी इंचार्ज आशू कुमार को कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं रायपुर चौकी प्रभारी तरुण सिंह का तबादला थाना जहानगंज किया गया।

थाना कादरी गेट की महिला उप निरीक्षक श्रीमती नीतू यादव को थाना कंपिल भेजा गया। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक मोहित द्विवेदी को कोतवाली कायमगंज भेजा गया। थाना राजेपुर के उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह चौहान की थाना एएचटी में तैनाती की गई। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक इमरान फरीद थाना मऊदरवाजा भेजा गया।