श्री बाला जी के दिवाने परिवार द्वारा 26 बा मासिक सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन

Sep 2, 2024 - 14:22
 0  7
श्री बाला जी के दिवाने परिवार द्वारा 26 बा मासिक सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन
Follow:

श्री बाला जी के दिवाने परिवार द्वारा 26 बा मासिक सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन गुरदेव के आशीर्वाद बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ

 कायमगंज/फर्रुखाबाद । बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 26 वां मासिक सुंदरकांड पाठ आयोजन श्री बालाजी महाराज कृपा एवं गुरुदेव के आशीर्वाद से बहुत ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। आयोजन में सभी भक्तजनों ने श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया एवं भजनों का आनंद लिया।

सुंदरकांड पाठ ,भजनों की श्रृंखला एवं आरती के बाद बालाजी के दीवाने परिवार की महिला विंग द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कि 4 सितंबर को होने वाले बालाजी महाराज शोभायात्रा एवं खाटू श्याम निशान यात्रा के आयोजन एवं 5 सितम्बर को बालाजी भक्ति मेला एवं श्याम संकीर्तन की की तैयारी के विषय में विस्तृतत चर्चा की गई। सभी भक्तजनों से अपील की गई की सभी लोग ससमय कार्यक्रम में पहुंचकर आनंद ले एवं श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियंका अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल,पूनम गुप्ता,पूनम अग्रवाल,अनु अग्रवाल, शुभी गोयल,वीना बर्मा,आरती राठौर, रश्मि अग्रवाल,प्रिया अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल,पलक अग्रवाल,बिंदु अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अनिकेत भारद्वाज,अंकुर भारद्वाज, पारस गुप्ता, नीरज अग्रवाल, अनुराग गोयल, अश्विनी मिश्रा,विपिन अग्रवाल,पंकज अग्रवाल एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे। श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना करते हैं सभी के जीवन पर अपनी कृपा बनाए रखें और अपना आशीर्वाद बनाए रखें।