डी. पी. एस. शिकोहाबाद अंतर-विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न अंतर-विद्यालय बैडमिंटन

Firozabad news: अंडर 14 सिंगल्स में टिकमानी इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के अनुकल्प और डबल्स में देव बने चैंपियन

Aug 31, 2024 - 21:58
Sep 1, 2024 - 10:11
 0  17
Follow:

Shikohabad news: डी. पी. एस. शिकोहाबाद अंतर-विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न अंतर-विद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन समारोह कल विद्यालय परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया।दो दिनों से चल रहे इस खेल आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए.आर. टी. ओ. (फिरोजाबाद) श्रीमान सुरेश चंद्र उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के संथापक डॉ. सुकेश यादव, निर्देशिका डॉ. गीता यादव, डॉ. पी. एस. यादव, अशोक यादव, हिमांशु यादव, शिखर यादव ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का मनोबल बढ़ाया।सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।

 प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी अंडर 14 (सिंगल्स) से अनुकल्प (टिकमानी इंटर कॉलेज) ध्रुवांश(सेंट डोमिनिक्स अकादमी) ने क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 (डबल्स) में देव तथा विवान (माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल) ने प्रथम स्थान तथा देवांश एवम पार्थ (दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पर अंडर 19 (सिंगल्स) में गुरुवेश (द एशियन स्कूल शिकोहाबाद ) ने प्रथम तथा आदित्य सिंह(दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद ) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर 19 (डबल्स) में यशवर्धन और गुरुवंश(द एशियन स्कूल शिकोहाबाद) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आदित्य सिंह एवम विहान (दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद) ने द्वितीय स्थान पर अपना नाम दर्ज किया। अंतिम मुकाबलों में प्रतिभागियों ने अपनी शानदार खेल क्षमताओं और खेल भावना से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन समारोह में उत्कृष्ट विजेता खिलाड़ियों को आदरणीय अतिथिगणों द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए ट्रॉफी, मेडल एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 मुख्यअतिथि ए. आर. टी. ओ. सुरेश चंद्र ने प्रतियोगियों के समर्पण और प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल टीमवर्क और अनुशासन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निदेशिका डॉ. गीता यादव ने अपने संबोधन में कहा आज मोबाइल और कंप्यूटर की दुनिया में बच्चों को मैदान तक लाना बड़ी बात है।

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी जरूरी बताया। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य जेरोमो थॉमस ने उपस्थि सभी अतिथियों प्रायोजकों, कोचों तथा सभी शिक्षकों को सधन्यवाद दिया। साथ ही आगे भी विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का आश्वासन भी दिया।

 इस प्रकार एक यादगार खेल आयोजन का समापन हुआ। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य वकार वारसी, धर्मेंद्र यादव, समन्वयक एवम सभी शिक्षक उपस्थित रहे।