मेंहदी – राखी – एवं रंग भरो प्रतियोगिता में हिस्सा ले बच्चों ने दिखाया कौशल
मेंहदी – राखी – एवं रंग भरो प्रतियोगिता में हिस्सा ले बच्चों ने दिखाया कौशल
कायमगंज /फर्रुखाबाद। शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज में मेंहदी लगाओ – राखी बनाओ – रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमेंं 150 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से 1 तक सब जूनियर एवं कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग तथा कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग रहा। कक्षा नर्सरी से 1 तक के बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें यूकेजी कक्षा से अनुष्का ने प्रथम व एलकेजी कक्षा से आरजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं जूनियर वर्ग में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सबसे अच्छी राखी बनाने वाली कक्षा 8 की अर्पिता प्रथम कक्षा 6 की दीक्षा द्वितीय एवं कक्षा 8 की अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयेजन किया ।
जिसमें सबसे अच्छी मेंहदी लगाने वाली कक्षा 9 की दिव्या ने प्रथम व कक्षा 9 की पुष्पांजलि से द्वितीय एवं कक्षा 12 की अर्चिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की मेंहदी व राखी देखकर सभी ने उनके कौशल की सराहना की । इस प्रतियोगिता की निर्णायक महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 वेणू सिंह एवं अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्या विजेता सिंह एवं विद्यालय की शिक्षिका ममता सिंह व लक्ष्मी गंगवार रहीं।
प्रतियोगिता के बाद विद्यालय की प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने सभी विजयी छात्राओं को बधाई दे पुरुस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह लगन और निष्ठा के साथ छात्राएं विद्यालय और परिवार का नाम रोशन करें और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये अधिक प्रखरता से आगे बढ़ें। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने सभी विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान , कमला गंगवार, रश्मि गंगवार अक्षिता यादव, शायना खान, पूजा सिंह, रीना बाथम, कसभी शिक्षक व शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।