UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा कदम, हो गया खेला

UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा कदम, हो गया खेला

Aug 13, 2024 - 11:01
 0  38
UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा कदम, हो गया खेला
Follow:

UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश कस सियासी पारा 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की वजह से बढ़ गया है। यूपी में अब उपचुनाव की लड़ाई दिलचस्प हो गई है।

एक तरफ जहां बसपा ने तीन सीटों पर, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर प्रभारियों के नामों की घोषणा की। जिसकी वजह से कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटें ही मिलेंगी। परंतु सोमवार (12 जुलाई) को देर रात कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई। इसमें उन सभी 10 सीटों के लिए पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है, जिन पर उपचुनाव होने हैं।

अब देखना होगा की उत्तर प्रदेश में गठबंधन की नई परीक्षा सफल होती है या फिर फेल। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि यह उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की सूची है। हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

कांग्रेस की ओर से जारी सूची में सीसामऊ में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, मीरापुर में सांसद इमरान मसूद, कुंदरकी में सांसद राकेश राठौर, गाजियाबाद में तनुज पूनिया, मझवां में विधायक वीरेंद्र चौधरी, फूलपुर में सांसद उज्ज्वल रमण सिंह, कटेहरी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मिल्कीपुर में अखिलेश प्रताप सिंह, खैर में राजकुमार रावत और करहल में रामनाथ सिकरवार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने सोमवार शाम को ही अंबेडकर नगर की कटेहरी से शिवपाल सिंह यादव, अयोध्या की बहुचर्चित सीट मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद और लाल बिहारी यादव, मिर्जापुर की मझवां विधानसभा से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, मैनपुरी की करहल विधानसभा से चंद्रदेव यादव, फूलपुर से इंद्रजीत सरोज और सीमऊ से राजेंद्र कुमार को प्रभारी नियुक्त किया है।

समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी सूची से साफ हो गया था कि वह 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सपा की सूची के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस के लिए चार सीटें छोड़ी गई हैं। लेकिन अब जब कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं तो मामला दिलचस्प हो गया है।