जेल से बाहर आते ही ED व CBI ऑफिस पहुंचे मनीष सिसौदिया

Aug 12, 2024 - 20:13
 0  13
जेल से बाहर आते ही ED व CBI ऑफिस पहुंचे मनीष सिसौदिया
Follow:

Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के तीन दिन बाद एक बार फिर कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकट के समय में भी बेहतर काम किया और एकता दिखाई।

 यही हमारी ताकत है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज सुबह मैं ईडी और सीबीआई के ऑफिस गया था. इससे आगे उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि किसी में कोई हतोत्साह था, बल्कि गुस्सा और दृढ़ निश्चय था. संकट के इस समय में भी किसी में कोई टूटन नहीं आई. आम आदमी पार्टी का एक भी कार्यकर्ता और नेता भटका नहीं. यह हमारी पार्टी के लिए बहुत बड़ी बात है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आप सरकार एक ऐसी सरकार है, जो संकट के सबसे कठिन समय में भी दिल्ली के लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही है. देश में ऐसी कोई सरकार नहीं है। दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "आप का नेतृत्व अपने सबसे कठिन दौर से गुजरा है।

अब यह धीरे-धीरे बाहर आ रहा है. मैं, जेल से बाहर आ गया हूं। सीएम अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही बाहर आ जाएंगे, लेकिन इस कठिन दौर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने, पार्टी के नेताओं ने, देश और दिल्ली की जनता ने जबरदस्त एकता दिखाई है और यह एकता हमारी ताकत है।