तहसील सदर बार एसोसिएशन के 20 दिन में चुनाव होंगे
तहसील सदर बार एसोसिएशन के 20 दिन में चुनाव होंगे
फर्रुखाबाद। तहसील सदर बार एसोसिएशन का 20 दिन में चुनाव कराए जाने के फरमान की जानकारी होते ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। चुनाव के लिए गठित विशेष समिति के अध्यक्ष पांचू राम मौर्य की ओर से अध्यक्ष/ मंत्री, बार एसोसिएशन, तहसील सदर, फर्रुखाबाद व चेयरमैन, एल्डर्स कमेटी, बार एसोसिएशन, तहसील सदर, फर्रुखाबाद भेजे गए पत्र में चुनाव कराने का आदेश दिया गया है।
पत्र में कहा गया कि सदर तहसील फर्रुखाबाद के अनेकों अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित पत्र बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया है कि गत वर्ष 16.02.2023 को बार एसोसिएशन सदर तहसील फर्रुखाबाद का शपथ ग्रहण हुआ था। जिसके अनुसार दिनांक 15.02.2024 को बार एसोसिएशन सदर तहसील फर्रुखाबाद का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और अभी तक चुनाव प्रकिया प्रारम्भ नहीं की गयी है। प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ द्वारा अधोहस्ताक्षरी की एक सदस्यीय विशेष समिति गठित की गयी है।
प्रार्थना पत्र के अवलोकन व समस्त तथ्यों से अवगत होते हुए अध्यक्ष / मंत्री व चेयरमैन, एल्डर्स कमेटी, बार एसोसिएशन सदर तहसील फर्रुखाबाद को निर्देशित किया जाता है कि आज की तिथि से 20 दिवस के अन्दर माडल बाइलाज के नियमों, उपनियमों के अर्तगत, वन बार वन वोट के सिद्धान्त का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को चुनाव परिणाम से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
यह भी स्पष्ट किया जाता है कि मतदाता सूची में केवल उन्हीं अधिवक्ताओं की बनेगी, जिनको बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सी०ओ०पी० आवंटित है अर्थात् कोई भी अधिवक्ता जिनको बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सी०ओ०पी० आबंटित नहीं है वह न तो चुनाव लड़ सकते हैं, न एल्डर्स कमेटी में हो सकते हैं और न ही मतदाता सूची में उनका नाम होगा।