कासगंज पत्रकार समाज कल्याण समिति का 05 वांस्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Aug 3, 2024 - 10:38
 0  30
कासगंज पत्रकार समाज कल्याण समिति का 05 वांस्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
Follow:

कासगंज:-पत्रकार समाज कल्याण समिति (रजि0) ने 05वां स्थापना दिवस होटल अपना कासगंज में धूम धाम से मनाया। जनपद कासगंज में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि0 द्वारा आज पत्रकार समाज कल्याण समिति का 05 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से जिलाध्यक्ष व मंडल सचिव के नेतृत्व में कासगंज के अपना होटल में मनाया गया साथ ही जिला कार्यकारिणी के लिए सभी से कहाँ कि पत्रकार समाज कल्याण समिति दबे कुचले व पीड़ित पत्रकारों के पक्ष में हमेशा काम करती रही है पत्रकार की आवाज को आगे संगठन के माध्यम से पहुचाने का काम भी हमारी समिति ने किया है और आगे भी करती रहेगी पाँचवा स्थापना दिवस में सभी को फूल माला व शाल पहनाकर ससम्मानित किया जनपद के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,संरक्षक भीष्म पाल सिंह, मंडल सचिव रंजीत राय,महा सचिव रवीश कुमार ,सुबोध माहेश्वरी, संजय सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो