मैं यहां नौकरी करने नहीं आया, 2027 में खटाखट वालों को सपाचट कर दूंगा CM योगी
मैं यहां नौकरी करने नहीं आया, 2027 में खटाखट वालों को सपाचट कर दूंगा CM योगी
UP poltical News : उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अपने लक्ष्य को स्पष्ट कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, सपा और कांग्रेस ने देश और प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है।
इन लोगों ने संविधान बदलने की बात कहकर जनता को गुमराह किया है, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। 2027 के विधानसभा चुनाव में खटाखट करने वालों को हम सफाचट कर देंगे। विधानसभा में पेश किए गए 12 हजार 209 करोड़ के अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीएम योगी ने यह ऐलान किया।
इस दौरान सीएम योगी ने यह दावा किया किया सदन में पेश किया गया अनुपूरक बजट यूपी के सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक है और हमारे प्रयासों का ही यह परिणाम है कि आज यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर है। सीएम ने कहा, राज्य में प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है और प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी सहायक हुआ है। 2017 के पहले प्रदेश के सामने पहचान का संकट था पर अब प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है।
उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बना है यही कारण है कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 16 से 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारने में हमें सफलता प्राप्त हुई। इससे प्रदेश में सात लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा, बीते 10 वर्षों में देश की प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी बढ़ी है।
उत्तर प्रदेश का देश की अर्थव्यवस्था के विकास में प्रमुख योगदान हो इसके लिए हम लगातार कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि भारत की विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में यूपी का बड़ा योगदान होगा। यूपी के विकास की यह तस्वीर दिखाते हुए सीएम योगी ने बीते लोकसभा चुनावों के दौरान सपा और कांग्रेस के संविधान बदलने के प्रचार किए गए मुद्दे का जिक्र किया और कहा कि केंद्र में मोदी सरकार को 10 साल हो गए लेकिन आज तक संविधान नहीं बदला गया।
सपा-कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को गुमराह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को कुचला था। आज सपा के लोग उन्हीं के साथ मिलकर संविधान बचाने की बात कर रही है। इसका जवाब 2027 में मिलेगा। यह दावा करने के कुछ पहले ही सीएम योगी ने सपा नेता के एक सवाल पर भी अपने तीखे तेवरों का इजहार करते हुए यह कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूँ। सवाल प्रतिष्ठा की भी नहीं है। प्रतिष्ठा तो यहां से ज्यादा मठ में मिल जाती है।
सीएम योगी ने कड़े लहजे में कहा, मेरी सरकार में जो भी अव्यवस्था फैलाने का काम करेगा, उसे भुगतना ही होगा। सपा या कांग्रेस किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए, यह सरकार चलेगी और पूरी मजबूती से चलेगी। राज्य में जो भी अव्यवस्था फैलाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
यह दावा करते हुए सीएम ने लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में बुधवार को घटी घटना में लापरवाही बरते जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र किया। यह दावा भी किया कि वह सभी को सम्मान देंगे लेकिन किसी ने भी अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश के तो परिणाम भुगतना ही होगा।