आंगनबाड़ी और कोटेदार की खींचतान में नौनिहालों को नहीं मिल रहा पोषाहार

Aug 1, 2024 - 19:29
 0  23
आंगनबाड़ी और कोटेदार की खींचतान में नौनिहालों को नहीं मिल रहा पोषाहार
Follow:

आंगनबाड़ी और कोटेदार की खींचतान में नौनिहालों को नहीं मिल रहा पोषाहार

अमृतपुर/ फर्रुखाबाद । नोनिहालों को मिलने वाला राशन आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा अभी तक नहीं बांटा गया।सीडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी,फरवरी और मार्च का राशन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उठान कर लिया गया है जो की कोटेदारों के यहां मौजूद है। परंतु अभी तक किसी भी आंगनबाड़ी संचालिका ने राशन बांटने की जिम्मेदारी नहीं निभाई है।

लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है।जब इन कार्यकत्रियों से बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सीडीपीओ का कहना है कि इन लोगों को कई बार मैसेज दिया जा चुका है कि वह आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले तीन से 6 वर्ष के बच्चों को राशन वितरित करें और उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को दें।परंतु अभी तक राशन वितरण की सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है।

कई एक कोटेदारों का कहना है। जब तक आंगनबाड़ी कार्यकत्री उन्हें रिसीविंग नहीं देगी तब तक वह राशन वितरण में सहयोग नहीं कर पाएंगे। आपस में खींचतान की वजह से नौनिहालों को समय पर मिलने वाला राशन 3 महीने बीत जाने के बाद भी प्राप्त नहीं हो पाया है।

अमैंयापुर पश्चिम निवासी कांति, बबली,नीतू आदि ने बताया कि कई बार राशन लेने का प्रयास किया गया परंतु उन्हें राशन नहीं दिया गया।