दुनिया पहला अंडरवॉटर होटल, काजल अग्रवाल समेत कई फिल्मी हस्तियों ने जा चुकी यहाँ, लेकिन आनंद महिंद्रा क्यों डरे
आपने एक से एक आलीशान होटलों के नाम सुने होंगे. उनकी तस्वीरें भी देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको दुनिया के पहले अंडरवॉटर होटल (First Underwater hotel)के बारे में बताने जा रहे हैं. यह जगह इतनी खूबसूरत है कि मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल समेत कई फिल्मी हस्तियां यहां अपना हनीमून सेलिब्रेट कर चुके हैं.
इसका किराया इतना ज्यादा है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. हाल ही में मशहूर बिजनेसमैन और महिंद्रा एंड महिंंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को भी किसी ने यहां ठहरने का प्रस्ताव दिया, लेकिन वे तस्वीर देखकर डर गए ! इसके बारे में उन्होंने खुद बताया.
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर होटल की वीडियो शेयर की. लिखा, मुराका मालदीव और दुनिया का पहला अंडरवॉटर होटल सुइट. मुझे यह पोस्ट इस सुझाव के साथ भेजी गई थी कि यहां वीकेंड पर रुकना आरामदायक रहेगा. सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मुझे झपकियां भी आएंगी...मैं कांच की छत में दरारें ढूंढ़ते हुए जागता रहूंगा...वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारों ओर समुद्री जीव घूमते नजर आते हैं. चंद घंटे पहले शेयर इस वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. लोग सोच रहे हैं कि आखिर कोई यहां रहकर सो कैसे सकता है.
समुद्र तल से 16 फीट नीचे यह होटल दरअसल, द मुराका नाम का यह होटल मालदीव में 2018 में खुला था. समुद्री तल से करीब 16 फीट नीचे बने इस विला की लागत 15 मिलियन डॉलर आई थी.यहां रुकने का खर्च सुनेंगे तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे. यहां एक रात ठहरने की सुविधा नहीं है, आपको पूरा पैकेज लेना होगा. चार रात का पैकेज 2 लाख डॉलर यानी तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए है. इस हिसाब से एक रात का किराया तकरीबन 37 लाख होगा.
180 डिग्री वाले मरीन लाइफ व्यू का मजा विला की खासियत है कि कमरे के अंदर से समुद्र में ऊपर और नीचे की तरफ सबकुछ साफ देखा जा सकता है. यानी 180 डिग्री वाले मरीन लाइफ व्यू का मजा. मेहमानों को पहले मुख्य रिसार्ट पर पहुंचना होता है. वहां से प्राइवेट सीप्लेन, जेट या स्पीड बोट की मदद से मेहमान होटल में पहुंचते हैं. 2 मंजिला यह विला स्टील, कंक्रीट और एक्रेलिक से बना हुआ है. इसमें 2 बेडरूम, एक जिम और बाथरूम है. पाउडर रूम, किचन, बार और डाइनिंग एरिया भी बनाया गया है.