संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन सोरों गेट स्थित टीकाराम धर्मशाला में हुआ।

Jul 28, 2024 - 19:09
 0  12
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन सोरों गेट स्थित टीकाराम धर्मशाला में हुआ।
Follow:

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन सोरों गेट स्थित टीकाराम धर्मशाला में हुआ। कासगंज:-सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से निरंकारी मिशन की ब्रांच कासगंज में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन सोरों गेट स्थित टीकाराम धर्मशाला में हुआ। जिसमे संत निरंकारी मिशन 104 श्रद्धालु एवम निरंकारी सेवादारों द्वारा नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु जिला चिकत्सालय कासगंज से ब्लड बैंक डॉक्टर टीम उपस्थित रही। इस शिविर का उद्घाटन सी० एम० एस० कासगंज संजीव सक्सेना ने किया। उन्होंने रक्तदान शिविर में शामिल होने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवम जनकल्याण के लिए की गई निरंकारी श्रद्धालुओ सच्ची सेवा की प्रसंशा की। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मथुरा जोन के क्षेत्रीय संचालक अजय यादव एवम ब्रांच मुखी खूबसिंह द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का सहित जिला चिकत्सालय ब्लड बैंक की टीम व रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। वही निरंकारी सेवादारों ने भी रक्तदान करके नर सेवा नारायण पूजा का कर्तव्य निभाया। मीडिया सहायक अनिल कुमार चंद्रा ने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का अयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 नवंबर माह में निरंकारी वार्षिक संत समागम किया गया। जिसमें निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने उदघाटन किया । और यह मुहिम मिशन के अनुयाइयों द्वारा निरंतर 38 वर्षो से चलाई जा रही है। जिसमे अबतक 13,50,000 यूनिट रक्तदान स्वेक्षा जनकल्याण की भलाई के लिए किया जा चुका है। निरंकारी बाबा हरदेब सिंह जी महाराज द्वारा मानवता को दिए संदेश रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालु भक्त इस सन्देश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानव मात्र की सेवा में तत्पर है और वर्तमान में। सत्गुरु माता सुदीक्षा ज महाराज के निर्देशानुसार इस मुहिम को निरंतर आगे बढ़ाए जा रहे है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय समय पर विश्वभर में अनेक सेवाएं की जा रही है। जिसमे समाज का समुचित विकास हो सके । जिसमे मुख्यत स्वच्छता अभियान , व्रक्षारोपण , निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र, निशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहयता साथ ही नारी सशक्तिकरण एवम बालविकास के लिए भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही है। इन सभी सेवाओं के लिए निरंकारी मिशन को समय समय भारत सरकार एवम राज्य सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। इस शिविर में देवेंद्र सक्सेना, अनिल गुप्ता , खूब सिंह ,हरिओम, ताराचंद्र, दिनेश नायक, किशन गॉड, सुनील दिवाकर, अर्चना सक्सेना एवम अनुपम सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो