दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद ने किया शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद ने किया शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद में सी.बी.एस.सी. द्वारा 'सक्रिय अध्ययन' विषय पर सोनू नायर एवम दीपक कुमार द्वारा एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्वेश्य कक्षा में छात्रों की सक्रिय सहभागिता तथा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्रदान कराना था,जिससे शिक्षक कक्षा में छात्रों को सक्रिय सहभागिता का अवसर प्रदान करते हुए उनको जीवन उपयोगी शिक्षा प्रदान कर सकें।
सर्वप्रथम प्रो. वाइस चेयरमैन डॉ. सुकेश यादव,स्कूल ट्रस्टी अशोक यादव तथा निर्देशिका डॉ. गीता यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। ट्रेनिंग में शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में उत्कृष्टता लाने हेतु नवीनतम शैक्षिक विधाओं, तकनीकों तथा मूल्यांकन का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।
स्कूल की ओर से इस प्रकार की ट्रेनिंग तथा वर्कशाप का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। प्रो. वाइस चेयरमैन डॉ. सुकेश यादव, स्कूल ट्रस्टी अशोक यादव तथा निर्देशिका डॉ. गीता यादव ने अध्यापकों को ट्रेनिंग तथा वर्कशाप के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।