नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी इसी साल आ जाएगी अस्तित्व में

Jul 26, 2024 - 07:15
 0  19
नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी इसी साल आ जाएगी अस्तित्व में
Follow:

नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी इसी साल आ जाएगी अस्तित्व में

विजय गर्ग

नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी को लेकर इंतजार अब खत्म होगा। इस साल के अंत तक यह अस्तित्व में आ जाएगी। केंद्र सरकार ने बजट में इसके गठन के लिए सौ करोड़ रुपये का विशेष आवंटन किया है। यह विश्वविद्यालय से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर व अध्ययन सामग्री आदि जुटाने पर खर्च होगा।

 नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी के गठन का एलान केंद्र सरकार ने 2022 में किया था। 2023- 24 में सरकार ने अपने बजट में इसके गठन के लिए सिर्फ चार करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इस बीच, नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी के गठन से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। साथ ही इसका ढांचा भी तैयार कर लिया गया है। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित देश के सभी शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों से जुड़े कोर्स मुहैया कराए जाएंगे।

शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इसके संचालन के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का भी स्वरूप तैयार कर लिया गया है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पदेन सचिव सहित उच्च शिक्षा सचिव, केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालय के दो-दो कुलपति और दो अन्य शिक्षाविद को रखने का प्रस्ताव है।

माना जा रहा है कि बजट में नए आवंटन के बाद अब इसके गठन में तेजी आएगी। जल्द ही प्रशासनिक भवन तैयार करने सहित तकनीकी सुविधाओं को जुटाया जाएगा। डिजिटल यूनिवर्सिटी होने बड़े कैंपस की जरूरत नहीं होगी। विजय गर्ग सेवानिवृत्त प्रिंसिपल शैक्षिक स्तंभकार मलोट पंजाब