अब अगले साल से बंद हो जाएगा बीएड! जानें टीचर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा

Feb 7, 2024 - 19:20
 0  622
अब अगले साल से बंद हो जाएगा बीएड! जानें टीचर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा
Follow:

भारत में ऐसे कई लोग हैं जो टीचर बन देश के भविष्य को संवारने का सपना रखते हैं. जो बच्चे भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें अभी तक ये जानकारी थी कि इस पोस्ट के लिए बीएड की डिग्री जरुरी है।

अगर आप भी टीचर बनने का ख्वाब रखते हैं तो क्या आपको इस पोस्ट से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात पता है? दरअसल, अगले साल से भारत में बीएड के कोर्स बंद किये जा रहे हैं. इसकी जगह अब नए कोर्स करने होंगे।

तब जाकर आप शिक्षक बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. अगले साल से चार साल के बीए-बीएड और बीएससी बीएड को बंद किया जा रहा है. उसकी जगह अब एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

इसके साथ ही पूरा का पूरा सिलेबस चेंज कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, अब ना सिर्फ बीए और बीएससी किये स्टूडेंट, बल्कि बीकॉम के छात्र भी इस कोर्स को कर पायेंगे. सरकार की कोशिश है कि नई शिक्षा नीति के तहत नए टीचर्स तैयार किये जायेंगे।

अगले साल से नहीं होगा एडमिशन एनसीटीई ने इस बात को लेकर आम सूचना जारी की है. इसमें बताया गया है कि अभी को बीए-बीएड और बीएससी-बीएड चल रहे हैं, वो अंतिम हैं. अगले साल से 2025-26 से इन कोर्स में नए एडमिशन नहीं लिए जाएंगे।

अगले साल से आईटीईपी लागू किया जाएगा. इसके लिए सारे शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई की वेबसाइट पर जाकर नए कोर्स के लिए आवेदन देना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की गई है. दो साल वाला बीएड रहेगा जारी इस खबर को लेकर एजुकेशनिस्ट प्रोफेसर अशोक भार्गव ने लोगों की कंफ्यूजन दूर की

 उन्होंने बताया कि अभी चार साल वाले बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के कोर्स बंद किये गए हैं. हालांकि, दो साल वाले बीएड कोर्स अभी जारी रहेंगे. 2030 ताल ये कोर्स जारी रहेगा. इसके बाद वही शख्स स्कूल में टीचर बन पाएगा जिसने चार साल के शिक्षा पाठ्यक्रम से ट्रेनिंग ली हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow