Kasganj news कच्ची शराब बेचने के विरुद्ध सुन्नगड़ी पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कच्ची/देशी शराब रखने/बेचने के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.08.2023 को क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त रफीक पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम नगला वजीर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को नगला वजीर तिराहे से समय करीब 20:30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गयी । जिसके आधार पर थाना सुन्नगढ़ी पर मु0अ0सं0 64/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
• रफीक पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम नगला वजीर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज
*बरामदगी का विवरण –*
• 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
• मु0अ0सं0 64/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज
*पुलिस टीम –*
• थानाध्यक्ष भूदेव प्रसाद थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज मय टीम ।