गुरु पूर्णिमा व 265 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस -

Jul 20, 2024 - 08:42
 0  103
गुरु पूर्णिमा व 265 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस -
Follow:

गुरु पूर्णिमा व 265 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस -

गुरु पूर्णिमा व 265 वें तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेरी भावपूर्ण -विनयांजलि

 

हम अपना कल्याण कर लें । जीवन का लक्ष्य महान बना लें । आत्मा की ज्योति जला लें । तप गंगा में स्नान कर लें । जीवन को अम्लान बना लें । आत्मा के “प्रदीप “ जला ले । हमको जो मिला यह तन नश्वर है । आत्मा के सिवाय कोई ना अपना हैं । इस जग की माया सबकुछ झूठी हैं । झूठा यह सपना हैं ।

भव भंजन भगवत शरणं हैं । पल - पल प्रतिपल मंगल करणं हैं । चातुर्मास में धर्म ध्यान से लाभ उठाना हैं । जीवन बहती हुई सरिता हैं । इसके सुख - दुःख दो छोर हैं । हर स्थिति में आत्मा को सम रखना हैं । आत्मा की उज्ज्वलता की उजली भोर हैं । मोक्ष की राह सर्वश्रेष्ठ है । सत्य की पहचान करनी हैं ।

चातुर्मास में मन को एकाग्र करना हैं । साँसो की लड़ियां टूट रही हैं । जीवन की घड़ियां बित रही हैं । मूर्च्छा से हमको उठना हैं । साधु - साध्वी के दर्शन सेवा का लाभ उठाना हैं । जीवन के स्वर्णिम प्रभात को उदित करना हैं । आत्मा को कर्मों से हल्का कर ज्ञान जगाना हैं । प्रदीप छाजेड़ ( बोरावड़)