केरल के राज्यपाल के द्वारा सम्मानित हुए कासगंज के शिक्षक सुनील कुमार आर्य

Jul 17, 2024 - 16:17
 0  39
केरल के राज्यपाल के द्वारा सम्मानित हुए कासगंज के शिक्षक सुनील कुमार आर्य
Follow:

केरल के राज्यपाल के द्वारा सम्मानित हुए कासगंज के शिक्षक सुनील कुमार आर्य

अमरोहा के चोटीपुरा में स्थित महर्षि दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष पर वसुधैव कुटुंबकम विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं भारत विभूति सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल एवं प्रख्यात शिक्षाविद् एवं महामहिम आरिफ मोहम्मद खान थे ।

कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर यतेंद्र कटारिया जी ने किया कार्यक्रम में पूरे देश के अनेक विद्वान साहित्यकार पत्रकार विख्यात शिक्षक व प्रख्यात चिकित्सकों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभा किया उक्त कार्यक्रम में देश प्रदेश से पधारे पांच शिक्षकों में कासगंज से राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार आर्य को भी बेसिक शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्यपाल द्वारा भारत विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया।

शिक्षाविदों एवं साहित्यकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कई वेद मत्रों के माध्यम से जीवन जीने की कला वह वसुधैव कुटुंबकम की भावना पर प्रकाश डाला कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही आचार्य डॉक्टर सुमेधा जी ने महिला शिक्षा की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए अपने गुरुकुल की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला ।

वहीं सुनील कुमार आर्य ने इस पुरस्कार व सम्मान मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की उन्होंने इसका श्रेय अपने शिक्षकों साथी एवं परिवार को दिया तथा इस पुरस्कार व सम्मान को अपने गुरु जी स्वर्गीय डॉक्टर रमेश चंद्र सक्सेना जी को समर्पित कर दिया और कहा कि आज में डॉ0 सक्सेना जी के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा हूं।