मोहर्रम की चौथी तारीख परजामा मस्जिद मातमी धुनों ब नगाढो के बीच उठा चौथी का अलम
मोहर्रम की चौथी तारीख परजामा मस्जिद मातमी धुनों ब नगाढो के बीच उठा चौथी का अलम
कायमगंज / फर्रुखाबाद। खानासामा कमेटी के प्रयास से मोहर्रम की चौथी तारीख पर गुरुवार देर शाम को जामा मस्जिद से लाइटों, एवं मातमी धुनों व नगाडों के बीच अलम निकाले गए।
इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। पुरानी रवायत के अनुसार चौथी का अलम जामा मस्जिद के पास से निकलना शुरु हुए। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी को साफा बांधकर सम्मानित किया गया वहीं आलम पर न्याज़ दिलाई गई। आलम काजम खान, बजरिया, लोहाई बाजार, मैन चौराहा, गल्ला मण्डी चौराहा होते हुए जटवारा स्थित इमामवाड़ा पहुंचे।
इस दौरान हुसैन के दीवाने या अली, सा हुसैन का सदाएं बुलंद करते हुए नजर आए। इस दौरान खानसामा कमेटी के अध्यक्ष आरिफ, सईद, फरीद, शाहिद मियां, साजेव, नेहाल, गुड्डू, शलीम आमिर, यामीन शारिक आध मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा को लेकर कस्बा चौकी प्रभारी विघा सागर तिवारी भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।