Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में अजित पवार को MLC जीतने पर खुशी जाहिर की

Jul 13, 2024 - 08:53
 0  19
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में अजित पवार को MLC जीतने पर खुशी जाहिर की
Follow:

Maharashtra Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को विधान परिषद चुनाव में बड़ी खुशखबरी मिली है।

उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। शिवाजीराव गर्जे को 24 और राजेश विटेकर को 23 वोट मिले. इस जीत के बाद एनसीपी चीफ अजित पवार ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में हमारे पास 42 वोट थे. हमें 47 वोट मिले. हमें 5 वोट अधिक मिले, जिन्होंने हमें समर्थन दिया है, हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने कहा, ''हमारे विधायक विश्वास के पात्र हैं, उन्होंने हमें समर्थन दिया है. उन्होंने यह विश्वास भी जताया है कि वह लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। विधान परिषद की 11 सीटों पर 12 उम्मीदवार थे. महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का गठबंधन) के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस के एक मात्र उम्मीदवार को जीत मिली है. एक सीट पर पेंच फंसा है. महायुति में बीजेपी के पांच उम्मीदवार थे. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना के दो उम्मीदवार थे।

विधान परिषद चुनाव में महायुति के उम्मीदवार बीजेपी : पंकजा मुंडे, योगेश टिलेकर, अमित गोरखे, परिणय फुके, सदाभाऊ खोत, शिवसेना : भावना गवली, कृपाल तुमाने, एनसीपी : शिवाजीराव गरजे, राजेश विटेकर लोकसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी मात्र एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी. इसके बाद विपक्षी दलों का दावा था कि अजित पवार के कई विधायक नाराज हैं।

उद्धव और शरद पवार गुट ने एनसीपी में टूट के दावे किए. हालांकि विधान परिषद चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार की जीत ने टूट के दावों को खारिज कर दिया है। इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मिली इस जीत ने अजित पवार का मनोबल बढ़ा दिया है।