Kasganj आकाशीय बिजली गिरने से सड़क पर हुआ दो फुट गड्डा, फूटी जल की धारा।

Jul 1, 2024 - 06:27
 0  29
Kasganj आकाशीय बिजली गिरने से सड़क पर हुआ दो फुट गड्डा, फूटी जल की धारा।
Follow:

कासगंज जिले के डोरई गांव में बरसात के समय जोरदार आवाज के साथ आसमान से कड़कती हुई बिजली सीधे सड़क पर गिरी। बिजली गिरने से सड़क में एक गड्डा हो गया। गड्ढे से पानी की अचानक तेज धार फूट पड़ी। देखते ही देखते आसपास के इलाके में गड्ढे से निकले पानी से जल भराव हो गया। इसे देखने के लिए लोगों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। आपको बता दें कि मामला कासगंज तहसील क्षेत्र के डोरई गांव का है। जहां मूसलाधार बारिश के चलते अचानक आसमान में तेज आवाज के साथ बिजली कड़की। बिजली सड़क पर जा गिरी। खैरियत ये रही कि जब बिजली गिरी उस स्थान पर कोई मौजूद नहीं था।जैसे ही बिजली गिरी तो सड़क करीब दो फीट गहरा गड्डा हो गया और गड्ढे से जल की धारा निकलने लगी जहाँ बिजली गिरी वो हिस्सा तालाब में तब्दील हो गया। यह अनोखी घटना आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई। लोगों में चर्चा का विषय भी बन गई। वहीं इस घटना को गांव के ग्रामीण इसे दैवीय घटना मान रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग न समझ आने वाली रहस्यमयी घटना कह रहे हैं। हालांकि बिजली गिरने वाले स्थान से अभी भी लगातार पानी निकल रहा है। प्रधान अनिल राजपूत का कहना है कि घटनास्थल के निकट ही कई ग्रामीण बैठे थे। उनके सामने ही बिजली आसमान से सड़क पर गिरी और 1 से 2 फीट गड्डा हो गया। देखते ही देखते वह गड्डा फैल गया। और पानी की धार फूट पड़ी। पहले तो जो पानी निकला उसको जमीन ने सोख लिया लेकिन फिर थोड़ी देर बाद गड्ढे से पुनः पानी निकलने लगा। यहां पर पूरे इलाके में जल भराव हो गया। इंजीनियर अमित तिवारी ने बताया कि बिजली गिरने के कारण पृथ्वी के अंदर कोई ऐसा भूगर्भीय परिवर्तन हुआ है। या कोई हाइड्रोस्टेटिक प्रेशर क्रिएट हुआ है। जिसके कारण वह स्थान गड्डे के रूप में परिवर्तित हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो