...तेरा इलाज कर देंगे, जेई को धमकाने पर बुलडोजर लेकर पहुंच गया MDA- खेत की तरह जोत डाली कॉलोनी

...तेरा इलाज कर देंगे, जेई को धमकाने पर बुलडोजर लेकर पहुंच गया MDA- खेत की तरह जोत डाली कॉलोनी

Jun 30, 2024 - 07:03
 0  417
...तेरा इलाज कर देंगे, जेई को धमकाने पर बुलडोजर लेकर पहुंच गया MDA- खेत की तरह जोत डाली कॉलोनी
...तेरा इलाज कर देंगे, जेई को धमकाने पर बुलडोजर लेकर पहुंच गया MDA- खेत की तरह जोत डाली कॉलोनी
Follow:

मेरठ। अवैध कालोनी या अन्य व्यावसायिक निर्माण करने वालों की दबंगई अब उन्हीं पर भारी पड़ने लगी है। खिर्वा रोड पर दो मामलों में मेडा के कर्मचारियों को धमकाने पर सख्त कार्रवाई की गई।

पहले मामले में जेई के साथ दुर्व्यवहार किया गया था, जिसके बाद अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया। दूसरे मामले में टीम के साथ अभद्रता की गई थी, जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में खिर्वा रोड पर स्थित ग्राम जेवरी में ओमपाल, रगवीर और राजेश कुमार ने लगभग 15 हजार वर्ग गज पर अवैध कालोनी विकसित की थी। विकास प्राधिकरण की टीम और जेई ने कुछ समय पहले कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने टीम को वापस कर दिया था। बाद में मेडा भवन में व्यापारियों के एक समूह ने अवैध निर्माण करने वालों के साथ हंगामा किया और जेई को धमकाया था।

 टीम ने उस कालोनी में सारे अवैध निर्माणों को ढहाने के साथ ही बिजली के खंभे तोड़कर डामर की सड़कों को इस तरह से खोद दिया, मानो खेत की जुताई की गई हो। यहां से टीम इसी रोड पर जीत कांप्लेक्स पहुंची। 200 वर्ग मीटर में इस अवैध कांप्लेक्स का निर्माण आदेश शर्मा, सुरेश कुमार वैद्य व दीपक मलिक संयुक्त रूप से कर रहे थे।

दुकानों के निर्माण के लिए आठ आरसीसी के कालम खड़े किए गए थे। जब इस निर्माण को तोड़ा जाने लगा तो लोगों ने टीम के साथ अभद्रता की। मेडा के प्रवर्तन अनुभाग के प्रभारी अर्पित यादव ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा में संबंधित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।