जमानत पर लगी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे CM केजरीवाल
जमानत पर लगी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे CM केजरीवाल
Arvind Kejriwal News : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
आम आदमी पार्टी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जमानत पर लगी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। सीएम केजरीवाल के वकील ने 24 जून को सुनवाई करने की अपील की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत के आदेश पर स्टे लगा दिया था। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा कि हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत आदेश पर रोक लगाने का तरीका कानून के खिलाफ है और बुनियादी मौलिक सीमा का भी उल्लंघन है।
याचिकाकर्ता एक राजनीतिक व्यक्ति है और वह केंद्र सरकार का विरोधी है। ऐसे में उसके खिलाफ झूठा मामला बनाने और कानूनी प्रक्रिया से वंचित रखने का कोई आधार नहीं सकता है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। इसके खिलाफ ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की, जहां HC ने जमानत आदेश पर स्टे लगा दिया।
हाई कोर्ट ने कहा कि जब तक मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तबतक जमानत पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट द्वारा जमानत पर रोक लगाने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की। CM की याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने और HC के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है। साथ ही उन्होंने कल सुबह ही इस केस की सुनवाई करने की अपील की है।