थाने में खाना नहीं देने पर हुई युवक की मौत, SSP ने SHO सहित सिपाही किया निलंबित
पीड़ित वादी को थाने में खाना नहीं देने पर हुई मौत, SSP ने SHO सहित सिपाही किया निलंबित
पीड़ित वादी को थाने में खाना नहीं देने पर हुई मौत, SSP ने SHO सहित सिपाही किया निलंबित
Etah Crime कृपया अवगत कराना है कि कल दिनांक 16.06.2024 की रात्रि में थाना निधौली कलां क्षेत्रांतर्गत ग्राम दलशाहपुर में देवेंद्र सैनी पुत्र मुन्नालाल उम्र करीब 34 वर्ष जाति सैनी के साथ उसी गांव के हुसैन पुत्र इस्लाम उम्र करीब 22 वर्ष, जो कि आपस में मित्र हैं तथा साथ में ही बैंड-बाजा बजाने का कार्य करते थे।
देवेन्द्र के द्वारा 5000 रूपये बकाया मांगने पर हुसैन ने देवेन्द्र की नाक पर एक घूंसा मार दिया। इस सूचना पीआरवी 1957 द्वारा वादी पक्ष के मामूली रूप से चोटिल देवेंद्र व राकेश पुत्र रनवीर जाति हिंदू दर्जी (गवाह) तथा आरोपी हुसैन को थाने लाया गया था, जहां रात्रि में ही देवेन्द्र का मेडिकल परीक्षण कराया गया। रात्रि अधिक हो जाने पर गांव के लोगों से भी उन्हें ले जाने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने सुबह ले जाने की बात कही।
प्रातः देवेन्द्र की पत्नी दोनों को अपने साथ ले जाने के लिए आई थी, उसी दौरान गर्मी के चलते राकेश उपरोक्त को चक्कर आ गया, जिसे सीएचसी निधौली कलां ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा राकेश को उच्च उपचार हेतु जिला चिकित्सालय एटा रेफर किया गया, जिसकी मृत्यु हो गई। झगड़े की घटना के संबंध में थाना निधौली कलां पर पर एनसीआर पंजीकृत की गई है।
संज्ञान में आया है कि थाने पर रात्रि में वादी पक्ष को खाना नहीं दिया गया था। खाली पेट तथा गर्मी के चलते राकेश को चक्कर आना प्रतीत होता है। प्रकरण में लापरवाही बरतने के चलते प्रभारी निरीक्षक थाना निधौली कला तथा आरक्षी लिपिक को निलंबित किया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए प्रकरण में थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है।