पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित पांचवा रक्तदान शिविर खैर मे हुआ संपन्न

Jun 15, 2024 - 05:35
 0  11
पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित पांचवा रक्तदान शिविर खैर मे हुआ संपन्न
Follow:

पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित पांचवा रक्तदान शिविर खैर मे हुआ संपन्न

अलीगढ। पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य मे पांचवे रक्तदान शिविर का आयोजन खैर तहसील टीम के द्वारा अग्रवाल सेवा सदन में किया गया। जिसका शुभारंभ पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल, जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी,जिलाध्यक्ष महिला विंग प्रीति शर्मा, खैर तहसील अध्यक्ष पुनीत गोयल व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में पुरुष व महिलाओं ने बढ़-चढ़‌कर भाग लिया। लगभग 50 रक्तदाताओं ने अपना रक्त देकर दानों के दान महादान रक्तदान देकर किया। जेडी हॉस्पिटल भांकरी जीटी रोड अलीगढ़ की टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा तहसील अध्यक्ष खैर पुनीत गोयल के नेतृत्व में प्रत्येक रक्त वीर को एक वॉलवाच देकर सम्मानित किया गया। सभी ने संकल्प लिया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। जिससे कि हर जरूरतमंद को समय आने पर रक्त मिल सके रक्तदान ही महादान है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिला विंग प्रीति शर्मा,मंडल संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार, आजाद खान, शिवम गोयल, राकेश सिंह, पंकज चौधरी, कपिल गोयल, विपुल गोयल, अंकित गौर, अमित गोयल, राजीव चौहान मोनगोल्ड, राजकुमार सिंह, चिंतन गर्ग,अमोल बंसल, द्रोप्ती, डा मनोज, आकाश शर्मा, डा विनीत कुमार,खैर एसडीओ नरेन्द्र सिंह, सुल्तान खान, कपिल कुमार, राहुल, निशांत चौहान, नितिश वर्मा, राजकुमार शर्मा,अभिषेक गंगल, चेतन रावत, हरिशंकर, अरविंद,मनु चौधरी,हिरदेश कुमार, पंकज, सौरभ गोतम, नवीन, राजकुमार शर्मा, लोकेंद्र, संदीप वर्मा,व जिला मीडिया प्रभारी राकेश बघेल समेत काफी संख्या मे पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो