अमांपुर विकास खंड के गाँव नादरमई की ग्राम पंचायत पर विकास के नाम पर पलीता।

Jun 10, 2024 - 05:44
 0  51
अमांपुर विकास खंड के गाँव नादरमई की ग्राम पंचायत पर विकास के नाम पर पलीता।
Follow:

नादरमई ग्राम पंचायत पर विकास के नाम पर पलीता।

चार साल का समय पूर्ण होने के बाद भी नहीं हुआ कोई विकास कार्य।

ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया धन गवन करने का आरोप।

खबर जनपद कासगंज के विकास खंड अमांपुर की ग्राम पंचायत नादरमई की हैं जहां प्रधानी का समय लगभग चार साल पूर्ण होने जा रहा है लेकिन गांव नगला गड़ी में कोई विकास कार्य नहीं हुआ गांव की मुख्य गली में कीचड़ व जल भराव हैं बच्चे ,बुजुर्ग ,महिला को गली से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से की लेकिन आज तक विकास कार्य के नाम पर कोई कार्यवाही नहीं हुई गांव की एक गली में विकलांग विजय रहता है जिसका कहना है कि मैं पूर्ण रूप से विकलांग हूँ, और रिक्शा से चलता हूँ मेरा रिक्शा मेरी गली में नहीं चढ़ पाता कई बार गली में नाली सही करने की कही तो प्रधान के कान पर आज तक जूं तक नहीं रेगी।गांव की जनता ने प्रशासन से गाँव के विकास की अपील की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । प्रशासन मस्त, जनता पस्त।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो