10 अगस्त को बच्चों-किशोरों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा 

Aug 7, 2023 - 19:03
 0  26
10 अगस्त को बच्चों-किशोरों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा 
Follow:

10 अगस्त को बच्चों-किशोरों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा   

एक से 19 वर्ष के करीब 8.18 लाख बच्चों किशोरों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल

  17 अगस्त को मॉप अप राउंड,  10 अगस्त को डीवार्मिंग से छूटे बच्चों को खिलाई जाएगी दवा   

 कासगंज । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिले के 2013 स्कूलों एवं 2274 आंगनबाड़ी केंद्रों पर दस अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त प्राथमिक  विद्यालय, प्राइवेट विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों- किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि करीब 8.18 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जो बच्चे, किशोर- किशोरियां किसी कारणवश डीवार्मिंग (दवा खाने) से वंचित रह जाएंगे, उन्हे 17 अगस्त को मॉप अप राउंड चलाकर दवा खिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्कूलों के अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दवा खिलाने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है।

नोडल अधिकारी का कहना है, कि एल्बेंडाजोल खाने से पेट के कीड़े निकलते हैं। दवा से बच्चों की सेहत को कोई नुकसान नहीं, फायदा होता है। एल्बेंडाजोल पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया  दवा खाली पेट नहीं खानी है। उन्होंने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चों के शरीर में खून की कमी हो जाती है, बच्चों में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है, थकान महसूस होने लगती है।

बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास  नहीं हो पाता और बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है।  उन्होंने कहा कि साफ सफाई का ध्यान रखने से कृमि मुक्ति के संक्रमण से बचा जा सकता है। घरों के आस पास साफ-सफाई का ध्यान विशेष ध्यान रखें। हाथों व नाखूनों को छोटा और साफ रखें। स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें।

 डीसीपीएम केपी सिंह ने बताया कि 2013 स्कूल व 2274 आंगनबाड़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग द्वारा की जाएगी। जिलाधिकारी /अध्यक्ष/ जिला स्वास्थ्य समिति / द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया जाएगा।