अल्पसंख्यकों ने वृक्षारोपण एवं मिष्ठान वितरण कर मनाया योगी का जन्मदिन
अल्पसंख्यकों ने वृक्षारोपण एवं मिष्ठान वितरण कर मनाया योगी का जन्मदिन
कायमगंज /फर्रुखाबाद । देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ अरशद मंसूरी के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
कायमगंज के नई बस्ती रोड स्थिति एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन क्षेत्राधिकारी श्री राजेश कुमार ने मंसूरी सोसाइटी के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य हैं, जिसके द्वारा पर्यावरण शुद्ध होता हैं और ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति कों वृक्षारोपण करना चाहिए।
पर्यावरण संगोष्ठी में बोलते हुए प्रधानाचार्य शिवकान्त शुक्ला ने कहा कि वृक्षारोपण से शुद्ध प्राण वायु हम सबको प्राप्त होती हैं, इसलिए सबकी सहभागिता इसमें होनी चाहिए। वन क्षेत्राधिकारी ने मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स की प्रेरणा से नेत्रदान करने वाले 5 व्यक्तियों कों अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
तत्पश्चात भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी एवं निवर्तमान चेयरमैन सुनील कुमार चक ने केक काटकर एवं मिष्ठान वितरण कर योगी आदित्यनाथ जी का 52 वॉ जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मंसूरी सोसाइटी ने एक दर्जन पौधे रोपित कर पर्यावरण सरंक्षण पर बल दिया। डॉ अरशद मंसूरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँटकर मुकेश राजपूत की लोकसभा चुनाव में जीत की ख़ुशी मनाकर एक दूसरे कों बधाई भी दी।
इस अवसर पर वन विभाग की टीम के अतिरिक्त भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम मंसूरी, अल्पसंख्यक मोर्चा कायमगंज के अध्यक्ष हामिद हुसैन, नगर महामंत्री इसरार अली, भाजपा की नगर उपाध्यक्ष बबिता वर्मा, सभासद प्रदीप कुमार शाक्य, सभासद प्रमोद शर्मा, दिव्या पाल, श्रीमती आमना मंसूरी, असमी खान, ज़ोया खान, ताहिर सिद्दीकी, विपिन पाठक, सुषमा शाक्य, चन्द्रकान्ती, श्रीनिवास, आजम मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहें।