अज्ञात महिला व बालक का शव मिलने से फैली अवागढ़ क्षेत्र में सनसनी

May 30, 2024 - 10:15
 0  34
अज्ञात महिला व बालक का शव मिलने से फैली अवागढ़ क्षेत्र में सनसनी
Follow:

एटा। अज्ञात महिला व बालक का शव मिलने से फैली सनसनी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा और सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी एसएसपी बोले लग रहा है बाहर से लाकर यहां फेके गए हैं।

 शव महिला के हाथ पर लिखा हुआ है रीना और भी कई नाम लिखे हुए हैं महिलाओं बच्चों दोनों का ही शरीर नीला पड़ा हुआ है, इससे लग रहा है कि जहर देकर मारा गया है डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर कर रही बारीकी से निरीक्षण ।

दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण हो सकेगा स्पष्ट अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव सावंत खेड़ा के पास नहर की पटरी पर मिले दोनों शव।