कासगंज डी0एम0 व एस0पी0 ने मंडी समिति में मतगणना स्थल पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा ।

May 30, 2024 - 08:45
 0  34
कासगंज डी0एम0 व एस0पी0 ने मंडी समिति  में मतगणना स्थल पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा ।
Follow:

जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मंडी समिति कासगंज में मतगणना स्थल पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा तथा संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज रजत कौशिक द्वारा मंडी समिति कासगंज में मतगणना स्थल पर पहुँचकर स्ट्रांग रूम, कण्ट्रोल रूम, वॉच टावर एवं मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बेरीकेडिंग, पेयजल व प्रकाश की उचित व्यवस्था किये जाने तथा यातायात व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया इस दौरान प्रसाशनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो