थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 1200 लीटर अवैध शराब कीमत करीब तीन लाख छत्तीस हजार रुपये को माननीय न्यायालय के आदेश से नियमानुसार किया गया नष्ट ।

May 26, 2024 - 20:05
 0  6
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 1200 लीटर अवैध शराब कीमत करीब तीन लाख छत्तीस हजार रुपये  को माननीय न्यायालय के आदेश से नियमानुसार किया गया नष्ट ।
Follow:

थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 99 आबकारी अभियोगों की 1200 लीटर अवैध शराब कीमत करीब तीन लाख छत्तीस हजार रुपये (3,36,000/- रूपये) को माननीय न्यायालय के आदेश से नियमानुसार किया गया नष्ट ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब से सम्बन्धित 99 अभियोगों का मा0 न्यायालय से निर्णय होने के उपरांत थाना गंजडुण्डवारा मालखाने में रखी 1200 लीटर जब्त अवैध शराब का विनिष्टिकरण मा0 न्यायालय के आदेश से आज दिनांक 26 मई 2024 को जमीन में गढ्ढा खुदवाकर गठित टीम द्वारा मौके पर नष्ट कराया गया । इस अवसर पर टीम के सदस्य जितेन्द्र कुमार सिंह तहसीलदार पटियाली, विजय कुमार राना क्षेत्राधिकारी पटियाली, रविन्द्र विक्रम अभियोजन अधिकारी, हेमन्त कुमार शर्मा आबकारी निरीक्षक, विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना गंजडुण्डवारा, मुकेश कुमार हेड मोहर्रिर थाना गंजडुण्डवारा मौजूद रहे । माल विनिष्टीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो