युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का 51 वां दीक्षा दिवस (युवा दिवस)

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का 51 वां दीक्षा दिवस (युवा दिवस)

May 21, 2024 - 07:06
 0  18
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का 51 वां दीक्षा दिवस (युवा दिवस)
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का 51 वां दीक्षा दिवस (युवा दिवस)
Follow:

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का 51 वां दीक्षा दिवस (युवा दिवस) -

परम पूज्य , अनन्त आस्था के आलय , महान गणनायक , संत शिरोमणी , अप्रमत महासाधक ,अहर्निष करुणा की श्रोतस्वीनी बहाने वाले ,सदगुण रत्नाकर , विधा विशारद , अर्हत वांगमय के उदगाता , अर्हता के आलोक पुँज , श्रम का सागर बहाने वाले , करुणा कुबेर , हमारे भीतर संवेग व निर्वेग पैदा करने वाले, पवित्रता के महासाधक , युगे महापुरुष , वितराग तुल्य , भगवान महावीर के पथ गामी , जीवन नैया के कर्णधार ,तीर्थंकर के प्रतिनिधि , युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के 51 वां दीक्षा दिवस (युवा दिवस) पर भावों से मेरा शत - शत वन्दन व इस अवसर पर मेरे मन के उदगार श्री चरणो में -

संकल्प शक्ति से आत्म शांति को जगायें ।

जीवन को नेक बनाने का सब संकल्प जगायें ।

आत्मा का ‘प्रदीप ‘ हम सब पायें ।

जीवन सफल बनाये ।

गुरुदेव की अमृत देशना से जीवन घट भरना है ।

मानवता की पुनः प्रतिष्ठा जन - जन में करना हैं ।

एक - एक शुभ नियम बदलता , वह जीवन की रेख ।

जीवन सफल बनाये ।

कल को किसने देखा है किसका न भरोसा है ।

धर्म ध्यान कर आत्मा को उज्जवल अभी करना हैं ।

आउखे की घड़ियाँ कब कहाँ कैसे प्राण हरण कर ले ।

जीवन सफल बनाये ।

आया है जो यहाँ जन्म लेकर वह निश्चित ही जायेगा ।

मोह - माया में फंसकर ऊमर सारी न खोना है ।

धर्म - ध्यान से आत्मा का घट भरकर जाना हैं ।

जीवन सफल बनाये ।

मनुष्य भव पाकर इस जीवन को सफल बनाना हैं ।

यह नाव पड़ी इस भँवर में उसे सही पार लगाना हैं ।

धर्म का सदा सहारा हैं उसे सदा दिल में धरना हैं ।

जीवन सफल बनाये ।

साधु - साध्वी कहते सबको मंजिल की और कदम बढ़ाना हैं ।

तन - धन सारा नश्वर सबको यहाँ छोड़ के जाना हैं ।

आत्मा के कर्मों के मैल को धों उजला करना हैं ।

जीवन सफल बनाये ।

प्रदीप छाजेड़

( बोरावड़)